Rajasthan police gk
Hlo dosto is post me Rajasthan me होने वाली आगामी Rajasthan police भर्ती exam me पूछे जानें वाले Rajasthan police gk questions है
सभी एग्जाम के लिए important hai। ये questions apko gram seavk exam, patwari exam , Rajasthan police constable exam, vanpal vanrakshak, ssc CGL exam, upsc exam, ras main exam, rpsc exam, ke लिए लाभदायक है। इन questions ki मदद से आप Rajasthan police Gk questions ko cover kar पाओगे।
Rajasthan police gk questions
राजस्थान में 1857 के प्रथम सैनिक संग्राम का प्रारंभ कहाँ से हुआ?
(1) नसीराबाद छावनी (3) नीमच छावनी
(2) एरिनपुरा छावनी (4) ब्यावर छावनी
Ans(1) Rajasthan police gk
• राजस्थान में ब्रिटिश सत्ता का प्रमुख केन्द्र था
•
(1) अजमेर (2) कोटा (3) जयपुर (4)अलवर
Ans (1)
1857 के विद्रोह के समय राजस्थान के ए.जी. जो. कौन थे?
(1) मि. बर्टन
(2) कर्नल होम्स
(3) सैंडलर कॉटम (4) जॉर्ज पेट्रिक लॉरेन्स
Ans(4)
• नसीराबाद छावनी के विद्रोही सैनिक जब दिल्ली की ओर जा रहे थे तो किस अंग्रेज अधिकारी ने उनका पीछा कर उन्हें परास्त करने का प्रयास किया था?
(1) सर पैट्रिक लॉरेंस
(2) मेजर शावर्स
(3) वाल्टर व कैप्टन हीथकोट (4) लॉर्ड कैनिंग
Ans (3)
• सन् 1857 का स्वतंत्रता संग्राम देशी राजाओं द्वारा किसके
नेतृत्व में लड़ा गया?
(1) मुगल बादशाह बहादुरशाह जफर
(2) सम्राट फर्रुखशियर (3) तांत्या टोपे
(4) झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई
Ans 1
Rajasthan police exam questions 2022
मेरठ की छावनी में सेना ने विद्रोह कब किया? •
(1) 10 मार्च, 1857
(2) 10 मई, 1857
(3) 15 मार्च, 1857
(4) 30 मार्च, 1857
Ans2
1857 के विद्रोह के समय भारत के गवर्नर जनरल कौन थे?
(1) लॉर्ड डलहौजी (2) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(3) लॉर्ड केनिंग (4)लॉर्ड बैटिंक
Ans(3)
1857 के विद्रोह के समय राजस्थान में कितनी सैनिक छावनियाँ थी?
(1) 4 (2) 5
(3) 6 (4) 7
Ans(3)
व्याख्या-व्यावर, खैरवाड़ा, नीमच, एरिनपुरा, देवली व नसीराबाद।
• नसीराबाद छावनी में सैनिक विद्रोह कब हुआ?
(1) 30 अप्रैल, 1857
(3) 9 मई, 1857
(2) 28 मई, 1857
(4) 15 मई 1857
Ans2
• अजमेर में नसीराबाद छावनी कब स्थापित की गई?
(1) दिसम्बर, 1820 (2) नवम्बर, 1820
(3) जनवरी, 1821
(4) नवम्बर, 1818
Ans(4)
rajasthan police exam static gk
1857 की क्रांति में नसीराबाद छावनी में विद्रोह भड़कने का
प्रमुख कारण क्या था?
(1) सैनिकों के प्रति दुर्व्यवहार (2) अजमेर स्थित 15वीं बंगाल नेटिव इन्फेन्ट्री को नसीराबाद
भेजना एवं सैनिक तैयारियाँ करना (3) उच्च पदों पर अंग्रेजों की नियुक्ति
(4) मेरठ में विद्रोही सैनिकों का नसीराबाद आगमन
Ans(2)
● किस राजा ने नीमच के विद्रोही सैनिकों को अपने यहाँ ठहराकर उनको सहायता को?
(1) शाहपुरा के राजा लक्ष्मणसिंह (2) जयपुर के राजा रामसिंह
(3) सलूम्बर के रावत केसरीसिंह (4) कोठारिया का रावत जोधसिंह
Ans 1
犀利士
• तात्या टोपे को कब व कहाँ फाँसी दी गई?
(1) 20 जनवरी, 1860, मुरैना
(2) 28 अगस्त, 1859, झाँसी
(3) 18 अप्रैल, 1859, शिवपुरी
(4) 25 फरवरी, 1860, टोंक
Ans3
• शेखावाटी में स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किसके द्वारा
किया गया?
(a) ठाकुर ईंगर सिंह (b) मानसिंह नरूका (c) जवाहर सिंह शेखावात (d) बन्ने सिंह
उचित विकल्प का चयन करें (1) a, b और c
(3) a और c
(2) a, b, c और d
(4) b और c
Ans(3)
व्याख्या सन् 1847 ई. में ड्रॅगजी- जवाहरजी ने छापामार
लड़ाइयों से अंग्रेजों को बुरी तरह परेशान किया। उन्हें इस
क्षेत्र के लोग लोक देवता को रूप में पूजते हैं।
rajasthan gk objective question
• गोविन्द गिरी ने भगत आन्दोलन कहाँ चलाया.
(1) डूंगरपुर व बाँसवाड़ा (3) सिरोही व उदयपुर
(2) उदयपुर व डूंगरपुर (4) बांसवाड़ा व झालावाड़
Ans(1)
सम्प सभा के संस्थापक कौन थे
(1) मोतीलाल तेजावत (2) गोविन्द गिरी
(3) नानक जो भोल
(4) गोकुल भाई भट्ट।
Ans2
• एकी आन्दोलन का सूत्रपात किया
(1) मोतीलाल तेजावत (2) भोगीलाल पांड्या (4) नानक भील
(3) गोविन्द गिरी
Ans1
● भारतवर्ष का प्रथम किसान आन्दोलन था
(1) चंपारन (2) बारदोली
3. बेगू
4. बिजोलिया
Ans4
– वागड़ के गाँधी है
(1) सागर मल गोपा (3) हरिदेव जोशी
(2) भोगोलाल पण्ड्या
(4) उक्त कोई नहीं
Ans2)
बेंगू किसान आन्दोलन का नेतृत्व किया था
(2) माणिक्य लाल वर्मा ने (3) भोगीलाल पाण्ड्या ने (4) विजय सिंह पथिक ने
(1) रामनारायण चौधरी ने
Ans(1)
rajasthan police gk question in hindi
बेंगू ठिकाना निम्न में से किस जिले में था?
(1) अलवर (2) चित्तौड़गढ़ (3) जयपुर (4) उदयपुर
Ans(2)
दूसरा जलियाँवाला बाग काण्ड से संबोधित स्थल’ नीमूचाणा’ किस जिले में है ?
(1) अलवर (2) भरतपुर (3) जयपुर (4) नागौर
Ans(1)
राजस्थान में भील आन्दोलन के प्रणेता थे
(1) मोतीलाल तेजावत (3) मामा बालेश्वर
(2) गुरु गोविन्द गिरो
(4) भोगीलाल पाण्ड्या
ans (2)
•बारदौलो आन्दोलन का नेतृत्व मुख्यतः किसके हाथों में था?
(1) सरदार पटेल(2) महात्मा गाँधी (3) जवाहर लाल नेहरू (4) बाल गंगाधर तिलक
Ans(1)
दूधवा खारा आन्दोलन’ किस रियासत से संबंधित है
(1) बीकानेर (2) अलवर (3) जैसलमेर (4) भरतपुर
Ans(1)
rajasthan police gk
• बिजौलिया के किसानों की मांगों के औचित्य की जाँच करने के लिए अप्रैल, 1919 में किस जाँच आयोग का गठन किया गया
(1) डॉ. मोहनसिंह मेहता जाँच आयोग
(2) न्यायमूर्ति बिन्दूलाल भट्टाचार्य जाँच आयोग (3) माणिक्यलाल वर्मा जाँच आयोग
(4) सर टो. विजय राघवाचार्य जाँच आयोग
Ans2
“रूपाजी व कृपाजी” नामक किसान नेताओं का संबंध किस आन्दोलन से हैं
(1) बिजौलिया (2) अलवर (3) बेगूं (4) बूंदो
Ans(3)
• बिजौलिया आन्दोलन में किस जाति के किसान सर्वाधिक संख्या में थे
(1) सिखी (2) धाकड़ (3) मेव (4) मनसा
Ans(2)
• चित्तौड़गढ़ के भैंसरोडगढ़ से भीलवाड़ा के बिजौलिया तक का पठारी भाग रियासत काल में किस नाम से जाना जाता थाा
(1) मेरवाड़ (2) राणावत (3) मगरा (4) उपरमाल
Ans(4)
• राजस्थान में कृषक आन्दोलन का प्रारंभ सर्वप्रथम हुआ
(1) सिरोही
(2) दूदवा खारा में (4) बिजोलिया में
(3) बेंगू में (4) बिजोलिया
Ans(4)
• भोमट भील आन्दोलन का नेतृत्व किया था
(1) भोगीलाल पाण्ड्या (3) भोमट भील ने
ने (2) मोतीलाल तेजावत (4) गोविन्द गुरु ने
ने
Ans(2)
rajasthan police gk questions
• हरिजन सेवा समिति की स्थापना किसने की थी?
(1) माणिक्य लाल वर्मा ने (2) भोगीलाल पाण्ड्या ने
(3) सागरमरल गोपा ने (4) जमनालाल बजाज ने
Ans(2)
rajasthan samanya gyan
• अमर शहीद नानकजी भील का संबंध था
(1) डूंगरपुर (2) बाँसवाड़ा (3) बूंदी (4)शाहपुरा
Ans (3)
आदिवासियों और हरिजनों में शिक्षा के प्रचार तथा सामाजिक कुरीतियों का निवारण करने में महत्त्वपूर्ण योगदान रहा
(1) मधुरादास
(2) हरिशचन्द्र शास्त्री
(3) हरिदेव जोशी (4) रामकरण जोशी
Ans (3)
•
राजस्थान में सर्वाधिक दीर्घकाल तक चलने वाला किसान आन्दोलन था
(1) बेगूं किसान आन्दोलन (2) अलवर किसान आन्दोलन (3) किसान आन्दोलन (4) बिजौलिया किसान आन्दोलन
Ans4
• मेवाड़ प्रजामंडल की स्थापना किस वर्ष की गई थी
(1) 1936. (2) 1937 (3)1938(4) 1939
Ans .(3)
प्रथम बार जयपुर राज्य प्रजामण्डल के संस्थापक थे
(2) रणछोड़दास गट्टानी
(1) जमनालाल बजाज
(3) कर्पूरचन्द पाटनो
(4) हीरालाल देवपुरा जोधपुर में चांदमल
Ans3
• 1920 ई. में स्वदेशी आन्दोलन के दौरान सुराणा व साथियों द्वारा जिस संस्था की स्थापना
(1) जोधपुर राज्य लोक परिषद् (2) परोपकारिणी सभा
(3) मारवाड़ सेवा संघ
(4) मारवाड़ हितकारिणी सभा
Ans 3
• राजस्थान की वह एकमात्र रियासत, जिसके शासक ने पूर्ण उत्तरदायो शासन की स्थापना 14 अगस्त, 1947 को ही कर दी थी
(1) प्रतापगढ़
(3) शाहपुरा
(2) अलवर (4) टॉक
Ans(3)
Rajasthan police exam important questions
• अलवर राज्य में जन-जागरण का श्रेय निम्न में से किसे दिया जाता है
(1) बाबा लक्ष्मणदास
(2) ठाकुर देशराज
(3) पं. नयनूराम शर्मा
4. जयनारायण व्यास
Ans4
‘पंछोड़ा’नामक लोकप्रिय गीत किस स्वतंत्रता सेनानी द्वारा रचित है
(1) पं. हीरालाल शास्त्री
2) विजयसिंह पथिक
(3) माणिक्यलाल वर्मा
(4) जयनारायण व्यास
20वीं सदी के प्रारंभ में आदिवासी समुदाय में जनजति के प्रणेता गुरु गोविन्द गिरि का अंतिम समय कहाँ बीता
(1) बाँसिया ग्राम
2) कम्बोई ग्राम
(3) मानगढ़ धाम
(4) संघरामपुर
Ans2
रियासती राजस्थान में प्रचलित सागडी प्रथा थी
(1) बंधुआ मजदूर प्रथा (2) विवाह की एक प्रथा
(3) लगान वसूली का एक प्रकार (4) एक विशेष लाग
Ans(1)
Coching centre jaipur
कटारा व पूनावाड़ा सत्याग्रह आंदोलनों का संबंध है
(1) बाँसवाड़ा 2) उदयपुर
(3) सोकर(4) डूंगरपुर
Ans4
स्वतंत्रता से पूर्व पेटिया प्रथा थी
(1) जागीरदार के घर में विवाह होने पर ग्रामवासियों द्वारा निःशुल्क कार्य करने की प्रथा
(2) ठिकाने में मौत हो जाने पर मौसर का खर्चा जनता से वसूल करने की प्रथा
(3) राजकीय कार्य से आये हुए कर्मचारियों के लिए ग्रामवासियों द्वारा निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने की प्रथा
(4) राजा का राजतिलक होने के समय प्रजा द्वारा भेंट-नजराना
Ans 3
दोस्तो इस पोस्ट में आप ने पढ़ा rajasthan police gk questions, rajasthan police gk, police gk
Rajasthan police constable salary
By vinod kayal
Post author vijay sarswat
Rajasthan police commando monthly salary
Momal Rajasthan gk
Geography questions in hindi
Rajasthan suchana adhikar important questions
राज्यपाल विधानसभा उच्च न्यायालय important questions
Rajasthan तीज मेला
Coaching center jaipur