Moomal Rajasthan gk
Moomal Rajasthan gk questions
moomal rajasthan gk questions सभी एग्जाम के लिए important hai। Moomal gk questions apko gram seavk exam, patwari exam , Rajasthan police constable exam, ssc CGL exam, upsc exam, ras main exam, rpsc exam, ke लिए लाभदायक है। इन questions ki मदद से आप moomal rajasthan gk subject ko cover kar पाओगे।
Moomal gk Rajasthan gk hindi
Rajasthan gk hindi
कौनसे राजपूत सरदार खानवा के युद्ध में बाबर के विरुद्ध राणा सांगा के पक्ष में लड़े थे?
(A) राजा भारमल (इंडर) (B) वीरमदेव मेड़तिया
(C) राव बीका
(D) राव लूणकरण
निम्न कूटों का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए
(2) B, C और D
(1) A और B
(3) A, B और D (4) A, B. C और D
Ans (1)
• महाराणा प्रताप ने 1585 ई. में चावण्ड को अपनी राजधानी बनाया, जो मेवाड़ की राजधानी रहा
(1) 1597 तक (2) 1605 तक
(3) 1609 तक (4) 1615 तक
Ans(4)
जोधपुर के निकट ओसियाँ में स्थित मंदिर समूह किस राजवंश की देन है?
(1) राठौड़ (3) गुहिलोत
(2) प्रतिहार
(4) चौहान
Ans(2)
Coaching center jaipur
मण्डोर के प्रतिहार वंश से सम्बन्धित प्रारम्भिक शासक था
(1) नागभट्ट -1 (3) रामभद्र
(2) वत्सराज (4) महेन्द्रपाल
Ans(1)
प्रख्यात चीनी इतिहासकार हेन सांग राजस्थान के किस शहर में रुके थे?
(2) घड़साना
(1) भोनमाल (3) सरवाड़
(4) रेवदर
Ans(1)
● किस राजपूत सरदार ने खानवा के युद्ध में राणा सांगा के घायल हो जाने के बाद उनका राज-चिह्न धारण करके युद्ध जारो रखा था?
(1) जयमल (3) राम सहाय
(2) झाला अज्जा(4) दुर्गादास
Ans(2)
● किस युद्ध में मेवाड़ के महाराणा साँगा ने बाबर की सेना को हराया?
(1) पानीपत (2) घाघरा (3) खानवा (4) बयाना (4)
महाराणा प्रताप की जन्मस्थली है
(1) चित्तौड़ (3) हल्दीघाटी
(2) उदयपुर (4) कुम्भलगढ़.
Ans(4)
(4) ● किस किले को जीतने के क्रम में अकबर को जयमल एवंपत्ता के प्रबल प्रतिरोध का सामना करना पड़ा था?
(1) चित्तौड़ (3) कुम्भलगढ़
(2) रणथम्भौर
(4) मेहरानगढ़
Ans(1)
● मेवाड़ शासक महाराणा कुंभा ने अनेकानेक दुर्गों का निर्माण करवाया। मारवाड़ के किस शासक ने कुंभा की तरह अपने अनेक किलों का निर्माण करवाया?
साम्राज्य की रक्षार्थ (1) राव चन्द्रसेन(3) राव मालदेव
(2) महाराजा जसवंत सिंह(4) महाराजा अजीत सिंह
Ans (3)
Moomal Rajasthan gk questions Hindi
सुमेल गिरी का युद्ध’ (1543), किस-किस के मध्य लड़ा गया?
(1) मालदेव व हुमायूँ के मध्य
(2) इब्राहीम लोदी व बाबर के मध्य
(3) रांव कल्याणमल व शेरशाह के मध्य
(4) राव मालदेव व शेरशाह सूरी के मध्य
Ans(4)
• मारवाड़ का प्रताप किसे कहा जाता है?
(1) राव जोधा
(2) राव मालदेव (3) राव चन्द्रसेन
(4) उक्त कोई नहीं
Ans(3)
● फारसी इतिहासकार ने ‘हशमत वाला’ राजा किसे कहा है?
(1) राव चन्द्रसेन को
(2) राव मालदेव को (3) राव बीका को
(4) राव जोधा को
Ans(2)
• कतिपय राजपूत शासकों की सूची नीचे दी जा रही है
(A) राणा सांगा
(B) चन्द्रसेन
(C) मानसिंह
(D) रायसिंह
इनमें से किन दो ने मुगलों को सहयोग किया
(1) C और D
(3) B और C
(2) A और B
(4) A और D
Ans(1)
बीकानेर का कौन-सा शासक अकबर और जहाँगीर दोनों की सेवा में रहा?
(1) राव बीका
(2) कल्याण मल
(3) रायसिंह
(4) दलपत
Ans(3)
बीकानेर के प्रसिद्ध किले का निर्माणकर्त्ता किसे कहा जा सकता है?
(2) अनूपसिंह
(1) रायसिंह
(4) गंगासिंह
(3) दलपतसिंह
Ans(1)
व्याख्या- रायसिंह द्वारा निर्मित इस भव्य किले को जमीन का जेवर कहा जाता है।
• जिस राजपूत राजवंश ने स्वेच्छा से अकबर का लोहा मानने में अगुआई की
(1)कच्छवाहा (2) हाडा (3) सिसोदिया (4) राठौड़
Ans(1)
• विज्ञान के क्षेत्र में किस शासक का योगदान उल्लेखनीय माना जाता है?
(1) मिर्जा राजा जयसिंह (2) सवाई जयसिंह
(3) महाराजा गंगासिंह
(4) महाराणा कुम्भा
Ans(2)
• सवाई जयसिंह को मुगल सम्राटों द्वारा कुल कितनी बार मालवा सूबे का सूबेदार नियुक्त किया गया था?
(1) दो (2) तीन (3) चार (4) पाँच
Ans(2)
छत्रपति शिवाजी को पुरन्दर की सन्धि (1665 ई.) करने हेतु विवश करने वाले शासक थे
(1) सवाई जयसिं(2) राजा मानसिंह
(3) महाराजा जसवंतसिंह (4) मिर्जा राजा जयसिंह
Ans(4)
● ‘हुरड़ा सम्मेलन’ का उद्देश्य था
(1) अंग्रेजों के बढ़ते प्रभाव को रोकनाथा
(2) मुस्लिम आक्रान्ताओं से राज्य को बचाना।
(3) मराठों के बढ़ते हस्तक्षेप को रोकना। (4) इनमें से कोई नहीं ।
Ans(3)
● 1300 ई. में रणथम्भौर पर आक्रमण के दौरान अलाउद्दीन खिलजी का कौनसा सेनानायक मारा गया था?
(1) उलुघ खाँ
(2) आईनुल मुल्क मुल्तानी
(3) जफर खाँ
(4) नुसरत खाँ
Ans(4)
• कोटा राज्य का संस्थापक शासक निम्न में से कौन था?
(2) राव माधो सिंह
(1) राव मुकन्द सिंह
(3) राव रतन सिंह (4) जालिम सिंह (2)
‘पृथ्वीराज तृतीय और मोहम्मद गौरी के मध्य कितने युद्ध लड़ेगये थे?
(1) चार (2) तीन (3) दो (4) एक
Ans (3)
अलाउद्दीन खिलजी की जालौर विजय के समय वहाँ का शासक था?
(1) वीरमदेव
(2) कान्हड़देव
(3) शीतलदेव
(4) हमीर देव
Ans(2)
• अलाउद्दीन खिलजी की निम्नांकित विजयों को कालक्रमानुसार
व्यवस्थित कीजिये
A. रणथम्भौर B. जालौर C. चित्तौड़ D.
(1) A, C, D, B (3) A, B,
(2) A, B, C, D
(4) A, C, B, D
Ans(1)
विख्यात स्मारक’ अढ़ाई दिन का झोंपड़ा’ या तत्कालीन संस्कृत महाविद्यालय का निर्माण किसके द्वारा किया गया?
((1) विग्रहराज ((2) अणौराज
चतुर्थ (3) पृथ्वीराज प्रथम
(4)अजयराज
Ans(1)
18वीं शताब्दी के मध्य में जाट वंश का किन रियासतों पर
आधिपत्य था?
(1) धौलपुर, करौली
(3) अलवर, भरतपुर
(2) धौलपुर, भरतपुर
(4) भरतपुर, करौली
Ans(2)
Moomal History and culture of Rajasthan gk
● निम्न में से कौन टोंक मुस्लिम रियासत का संस्थापक था?
(1) अमीर खाँ पिण्डारी (2) गुलाब खाँ कायमखानो
(3) नवाब मोहम्मद शाह (4) हसन खाँ मेवाती (1)
• टॉक में सुनहरी कोठी का निर्माण कौनसे नवाब के द्वारा करवाया गया ?
(1) नवाव अमीर खाँ
(3) नवाब वजीर खाँ
(2) नवाब फारुख अली खाँ
(4) नवाब इब्राहीम खाँ
Ans(4)
● कौनसी जोड़ी सही सुमेलित है
(1) पानीपत का प्रथम युद्ध बाबर राणा साँगा
(2) खानवा का युद्ध बाबर उदय सिंह
(3) हल्दी घाटी का युद्ध अकबर उदय सिंह
(4) तराइन का प्रथम युद्ध मुहम्मद गौरी पृथ्वीराज चौहान
Ans(4)
• जयपुर व अलवर में किस राजवंश ने शासन किया
•
(1) कछवाहा
(2) गुहिलोत
(4) चौहान
(3) यादव
Ans(1)
सर टॉमस रो किस वर्ष राजस्थान आया
(1) 1615 (2) 1616 (3) 1619 (4) 1617
Ans(1) व्याख्या-उसने 10 जनवरी, 1616 को अजमेर में जहाँगीर सेमुलाकात की।
• अलाउद्दीन खिलजी ने 1308 में किस दुर्ग को जीतकर उसका
नाम खैराबाद रखा था?
(1) चित्तौड़गढ़
(3) रणथम्भौर
(2) जालौर
(4) सिवाणा
Ans(4)
मण्डन द्वारा लिखित ग्रन्थ ‘रूप मण्डन’ का संबंध है
(1) राजप्रासाद
(3) वास्तुकला
(2) नगर रचना
(4) मूर्तिकला
Ans(4)
• अभिनव भरताचार्य विरुद् किस महाराणा का था
(1) महाराणा संग्राम सिंह (2) महाराणा कुंभा
(3) महाराणा प्रताप
(4) महाराणा अमर सिंह (2)
• बापा रावल का मूल नाम था :
(1) गुहादित्य (3) काल भोज
(2) महेन्द्र द्वितीय
(4) अल्लट
Ans(3)
Moomal Rajasthan gk objective questions
हवामहल का निर्माण कब एवं किसने करवाया
(1) 1739 ई. में सवाई जयसिंह ने
(2) 1749 ई. में सवाई ईधरी सिंह ने
(3) 1799 ई. में सवाई माधोसिंह ने
(4) 1799 ई. में सवाई प्रतापसिंह ने
Ans (4)
• रणथम्भीर के चौहानवंश का संस्थापक था
(4)
(1) पृथ्वीराज- 2
(2) गोविन्द राज
(3) वल्हण (4) वागभट्ट
Ans(2)
1437 ई. में सारंगपुर का युद्ध किनके मध्य हुआ?
(1) राणा सांगा एवं मांडू के सुल्तान महमूद
(2) राणा सांगा एवं गुजरात के सुल्तान कुतुबुद्दीन ((3) राणा कुंभा एवं सुल्तान कुतुबुद्दीन
(4) राणा कुंभा व मांडू के सुल्तान महमूद
के
Ans(4)
● चांपानेर की संधि किन-किन के बीच हुई थी
(1) राणा सांगा एवं गुजरात के सुल्तान कुतुबुद्दीन
(2) राणा कुंभा एवं गुजरात के सुल्तान कुतुबुद्दीन
(3) गुजरात के सुल्तान कुतुबुद्दीन एवं माँडू के सुल्तान महमूद (4) राणा कुंभा, सुल्तान कुतुबुद्दीन एवं माँडू के सुल्तान महमूद
Ans(3)
• जैसलमेर के भाटी राजवंश का राजपूतों की किस शाखा से
संबंध है?
(1) राठौड़
(3) यादव
(2) चौहान
(4) कछवाहा।
Ans (3)
• हल्दीघाटी युद्ध के पीछे अकबर का मुख्य उद्देश्य था
•
(1) राणा प्रताप को अपने अधीन लाना
(2) राजपूतों में फूट डालना (3) मानसिंह की भावना को संतुष्ट करना
(4) साम्राज्यवादी नीति
Ans(1)
राजस्थान स्थापत्य कला का जनक किसको कहा जाता है
(1) वास्तुविद् मण्डन
(2) महाराणा कुंभा
(3) नोश भूपत (4) चित्रांगद मौर्य
Ans(2)
● सर टामस रो ने अपना परिचय जहाँगीर को कहाँ दिया? (1) मेहरान गढ़ (जोधपुर) (2) लोहागढ़ दुर्ग (भरतपुर) (3) मैग्जीन दुर्ग (अजमेर) (4) वसन्तगढ़ दुर्ग (सिरोही)
Ans (3)
● शिल्प शास्त्री मंडन का लिखित ग्रंथ कौनसा नहीं है
(1) प्रसाद मंडन
(2) रूप मडन
(3) वास्तु सार मंडन (4) कला मंडन
Ans(4)
• राजस्थान के प्रथम एजीजी (Agent to Governo, eral) थे Cien
(1) कर्नल जेम्स टॉड थे (3) अब्राहम लॉकेट
(2) डेविड ऑक्टरलोनी (4) कैप्टन शावर्स
Ans 3
• 1818 में राजपूत राज्यों से साँध करने वाला अंग्रेज अधिकारी था
(2) जनरल मेडोस (4) स्टुअर्ट
(1) चार्ल्स मेटकाफ (3) जोसेफ स्मिथ
Ans(1)
● ‘सहायक संधि’ का प्रणेता कौन था?
(1) लॉर्ड वैलेजली
(2) लॉर्ड डलहौजी
(3) जनरल स्टुअर्ट
(4) जोसेफ स्मिध
Ans(1)
• अंग्रेजों ने टोंक रियासत कब बनाई ?
(1) 1815 (2) 1816(3) 1817 (4) 1819
Ans (3)
टोंक रियासत बनी व अमीर व्याख्या नवम्बर, 1817 में पिंडारी को इसका नवाब बनाया गया।
• राजस्थान में अंग्रेजों द्वारा बनाई गई अंतिम रियासत कौनसी थी
(1) शाहपुरा
(2) टोंक (3) कोटा
4) झालावाड़
Ans(4)
व्याख्या- 1838 में झालावाड़ का निर्माण हुआ। इसके शासक महारावल झाला मदनसिंह बने। इसकी राजधानी झालरापाटन बनाई गई।
• जयपुर के साथ की गई अधीनस्थ पार्थक्य’ को संधि पर जयपुर राज्य की ओर से हस्ताक्षर किसने किए थे
(1) ठाकुर रावल वैरिसाल नाथावत (2) टी.जे. एडम
(3) ठाकुर अजीतसिंह (4) ओझा काशीनाथ
Ans(1)
• अधीनस्थ पार्थक्य की नीति के तहत् अंतिम संधि सिरोही क साथ 11 सितम्बर, 1823 को की गई थी। उस समय सिरोही के शासक थे
(1) महाराजा सूरतसिंह (2) महाराजा शिवसिंह (3) महाराजा बिशनसिंह (4) महाराजा मूलसिंह।
Ans(2)
• आसोप बिशनराम व व्यास अभयराम ने किस रियासत की ओर से कम्पनी सरकार के साथ 1818 में संधि की
(1) करौली (2) जोधपुर (3) मेवाड़ (4) जैसलमेर
Ans(2)
• लॉर्ड हेस्टिंग्स की अधीनस्थ पार्थक्य की संधियों को अमली जामा पहनाने का कार्य किसने किया?
(1) चार्ल्स मेटकॉफ
(2) डेविड ऑक्टर लोनी
(3) जॉन लुडलो (4) जॉर्ज पैट्रिक लारेंस
Ans(1)
Moomal Rajasthan GK Questions
• अजमेर मेरवाड़ा चीफ कमीश्नर शासित प्रांत कब बना?
(1) सन् 1832 ई.
(2) सन् 1871 ई.
(3) सन् 1857 ई.
(4) सन् 1845 ई.
Ans(2)
• मेवाड़ का ‘प्रथम पॉलिटिकल एजेंट’ कौन था?
(1) जेम्स टॉड
(2) डेविड ऑक्टर लोनी (4) रिचर्ड कीटिंग (3) चार्ल्स मेटकॉफ
Ans(1)
सुजॉ अर्जनगाँव की संधि कब की गई थी?
(1) 1801 (2) 1802 (3) 1803 (4) 1805
Ans(3)
व्याख्या- यह संधि जनरल लेक ने दौलतराव सिंधिया से 30 दिसम्बर, 1803 को की थी। लासवाड़ी के युद्ध में सिंधिया के अँग्रेजों से पराजित होने के बाद यह संधि की गई।
● ‘अधीनस्थ पार्थक्य की नीति’ का प्रवर्तन किस गवर्नर जनरल ने किया
(1) लॉर्ड वालों (2) लॉर्ड हेस्टिंग्स (3) लॉर्ड कार्नवालिस
(4) लॉर्ड मिंटो।
Ans(3)
व्याख्या- लॉर्ड हेस्टिंग्स (1813-1823) ने ‘घेरे की नीति’ के
स्थान पर ‘अधीनस्थ पार्थक्य की नीति’ का क्रियान्वयन किया।
• राजस्थान में हेस्टिंग्स की ‘अधीनस्थ पार्थक्य की नीति’ के तहत् सर्वप्रथम किस रियासत के साथ संधि की गई
(1) करौली (2) कोटा (3) बूँदी (4) झालावाड़
Ans(1)
व्याख्या-करौली के साथ यह संधि 9 नवम्बर, 1817 को की गई।
* अधीनस्थ पार्थक्य की नीति के तहत् की गई सन्धियों की शर्तें निम्न में से कौनसी थी
(1) अंग्रेज राज्य की बाह्य आक्रमण से सुरक्षा करेंगे।
(2) प्रत्येक राज्य में एक अंग्रेज पॉलिटिकल एजेन्ट रखा जाएगा। (3) राजपूत राजाओं का वंशानुगत राज्याधिकार बना रहेगा।
(4) उपरोक्त सभी।
1818 की संधियों में राज्य व तत्कालीन शासक के संबंध में निम्न में से असंगत है
(1) जोधपुर
(2) बूँदी
(3) किशनगढ़ (4) बीकानेर
– महाराणा भीमसिंह
– महाराव विष्णुसिंह
– महाराजा कल्याणसिंह
– महाराजा सूरतसिंह
Ans- (1)
दोस्तों कैसे लगा कैसे लगे moomal Rajasthan gk quiz
Post by Vinod kayal
Post author vijay sarswat
Vanpal exam important questions