हरा धनिया के फायदे

हरा धनिया के फायदे और नुकसान

Hlo दोस्तो नई पोस्ट में आपका स्वागत है इस पोस्ट में आप पढ़े गए

हरा धनिया

हरा धनिया के पत्ते का इस्तेमाल हम खाने की सजावट करने के लिए और इसका स्वाद बढ़ाने के लिए करते हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं की हरा धनिया किसी औषिधि से कम नहीं हैं। हम हरे धनिये के पत्तियों को घरेलु नुस्खे के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं और कई बीमारियों से बच सकते हैं। आइये जानते हैं हरा धनिया के फायदे और इससे सेहत को होने वाले फायदे।

हरा धनिया के फायदे

प्रेगनेंसी की शुरुवात में कई महिलाओं को उल्टी और मतली की होने लगती हैं, ऐसे में एक कप धनिये के पत्तो को एक कप शक्कर और पानी के साथ मिला कर उबाले और काढ़ा बनाये। ठण्डा होने के बाद इस काढ़े को पीने से उल्टी और मतली नही आती हैं।

हरे धनिये के पत्ते के उपयोगी घरेलु नुस्खे और उपाय

मूंह के छालों से निजात दिलाने में धनिया का खुसबूदार तेल आपकी मदद करता हैं। धनिये के तेल में सिटरोनेलोल पाया जाता हैं, जो की एक बेहतरीन एंटीसेप्टिक माना जाता हैं। इसके अलावा इसमें एंटी माइक्रोबियल और मेडिकल गुण पाए जाते हैं जो मूंह के छालें और जख्म को ठीक करने में बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होते हैं। हरा धनिया खाने से साँसों से बदबू आना दूर होता हैं और मूंह के छालों भी जल्दी से ठीक हो जाते हैं।

हरा धनिया खाने के फायदे

नाक से खून आने पर ताज़े धनिये के पत्ते करीब 20 ग्राम ले और उसमे थोड़ा सा कपूर मिला कर पीस ले। अब इसके रस को निचोड़ ले, अब इस रस को जब आप नाक में डालेंगे तो नाक से खून निकलना तुरंत ही बंद हो जायेगा। साथ ही आप इस पेस्ट को अपने माथे पर भी लगा सकते हैं। नकसीर के लिए यह बहुत ही कारगर उपाय हैं।

Swasti Vachan

bhagwat katha

हरा धनिया मे विटामिन

धनिया की पत्ते में विटामिन सी, विटामिन ए, फॉस्फोरस और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जिससे यह आँखों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता हैं। धनिये के पत्ते को पीस कर इसे पानी में उबालिए। अब इसे किसी साफ़ कपड़े से छान ले। इसकी कुछ बूंदे आँखों में डालने से आँखों का दर्द और आँखों से पानी निकलने की प्रॉब्लम से छुटकारा मिलता हैं।

हरा धनिया के फायदे

फोड़े-फुंसी को खत्म करने के लिए ताज़ा धनिया के पत्तो का रस शहद के साथ मिला कर फोड़े-फुंसी वाली जगह पर 15 मिनट तक लगाये। फिर उसके बाद ठण्डे पानी से धो ले, इससे फोड़े-फुंसी से निजात मिल जाता हैं।

धनिया की पत्ती का सेवन करने से स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा मिलता हैं। खुजली से राहत पाने के लिए आप इसके पत्तो का जूस पीजिये या फिर इसका पेस्ट बना कर खुजली वाली जगह पर लगाये। धनिया स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता हैं।

निष्कर्ष

दोस्तो इस पोस्ट में आप ने पढ़ा हरा धनिया के फायदे , हरा धनिया के घरेलू नुस्खे, हरा धनिया, पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर करे अपने मित्रो को thanks 🙏🙏 मिलते है अगली पोस्ट में

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *