Eknath Shinde biography in Hindi

Eknath Shinde Biography in Hindi

 Eknath Shinde biography in Hindi

Eknath Shinde biography
 

Eknath Shinde biography hindi

एकनाथ शिंदे बायोग्राफी
 
कौन है  एकनाथ शिंदे जिन्होंने  उदव  ठाकरे को मुख्यमंत्री आवास छोड़कर मातोश्री जाने पर विवश कर दिया और उद्धव ठाकरेे को  मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की स्टेज पर ला दिया है वर्तमान में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde biography hindi) महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना की ओर से शहरी विकास मंत्री mantri hai ।
वर्तमान में एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल लाने वाले नेता बन गए हैं उन्होंने अपने 42 विधायकों के साथ पहले सूरत में और उसके बाद गुवाहाटी चले गए हैं

 Eknath Shinde ka जन्म

 एकनाथ शिंदे का जन्म 9 February1964 को महाराष्ट्र के सतारा गांव में हुआ था एकनाथ शिंदे की पिता की आर्थिक स्थिति कमजोर थी इस कारण एकनाथ शिंदे का प्रारंभिक जीवन संघर्ष व तंगहाली में गुजरा था एकनाथ शिंदे के पिता का नाम संभाजी नाडु शिंदे था

 एकनाथ शिंदे की एजुकेशन

दोस्तों एकनाथ शिंदे की प्रारंभिक शिक्षा सतारा में हुई थी परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने कारण एकनाथ शिंदे ने दसवीं की परीक्षा पास करके पढ़ाई को छोड़ दी और रोजी-रोटी की तलाश में ठाणे आ गए थे

 एकनाथ शिंदे की पत्नी व बच्चो का नाम

एकनाथ शिंदे का विवाह लता एकनाथ शिंदे जी के साथ हुआ है इनका 1 पुत्र है जिनका नाम श्रीकांत शिंदे है वह सर्जन है तथा वर्तमान में कल्याण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद है

एकनाथ शिंदे का व्यवसाय  क्या है

 एकनाथ शिंदे ने दसवीं पास करके रोजी रोटी की तलाश में ठाणे आ गए थे वहां पर उन्होंने रिक्शा चलाने चलाकर जीवन यापन करने लगे तुम्हारे वर्तमान में एकनाथ शिंदे मैक्स मुंबई फूड के मालिक है

एकनाथ शिंदे के राजनीतिक जीवन की शुरुआत

Eknath Shinde
 
एकनाथ शिंदे ने एकनाथ शिंदे ने 18 वर्ष की आयु में शिवसेना में राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी
1997 में आनंद दिघे ने एकनाथ शिंदे को ठाणे नगर निगम का टिकट दिया था। ठाणे नगर निगम चुनाव एकनाथ शिंदे ने जीतकर ठाणे हाउस लीडर भी बने थे दोस्तों
2004 में शिवसेना की टिकट पर पहली बार चुनाव जीतकर विधानसभा में एकनाथ शिंदे ने पैर रखा था इसके बाद एकनाथ शिंदे 4 विधायक चुने गए
एकनाथ शिंदे 2015 से 2019 तक महाराष्ट्र सरकार में लोक निर्माण मंत्री भी रह चुके हैं और वर्तमान में महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट शहरी विकास मंत्री वह ठाणे संरक्षक मंत्री है
वर्तमान में एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र में शिवसेना के सबसे ताकतवर नेता माने जाते हैं एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री आवास को छोड़ने पर विवश कर दिया उद्धव ठाकरे ने मातोश्री से विधायकों की विधायकों की बैठक ले रहे हैं एकनाथ शिंदे के साथ मनमुटाव को दूर करने में लगे हैं
 

Eknath Shinde के रोचक किस्से

Eknath Shinde bank balance

एकनाथ शिंदे के पास 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दिए हलफनामे के अनुसार 9 करोड़ के ज्यादा  के फ्लैट और बंगले के मालिक है 

Eknath Shinde ka bank balance

 

 

मजदूर बने मछली छीलने का काम भी किया  है एकनाथ शिंदे ने

 

एकनाथ शिंदे के दोस्त ने बताया की एकनाथ शिंदे ने परिवार की गरीबी दूर करने के लिए riksha chalane ke साथ-साथ labour contract ka bhi kam Kiya hai। लेबर कम

होने पर लेबर का काम भी एकनाथ शिंदे ने किया है ऐसा था जीवन एकनाथ शिंदे का

Eknath Shinde ne Pani mein dubte hue mohalle ko bachaya tha

 

Eknath Shinde ke दोस्त ने बताया कि एक बार  किशन नगर में jal aapurti karne wali pipe line fat gai thi jis Karan Sara mohalle mein Pani Pani ho gaya tha एकनाथ शिंदे व इनके दोस्तों ने  टूटी हुई पाइपलाइन को नगर निगम के कर्मचारियों के आने से पहले ही ठीक कर दी थी

 

चाल में राशन राशन खत्म हुआ तो गोदाम ही खुला दिया

शिंदे के बचपन के दोस्त बताते हैं कि एक बार उनकी चाल में राशन की कमी हो गई थी चाल के लोगों को ना चावल मिल रहे थे ना चीनी मिल रही थी । जब यह खबर एकनाथ शिंदे को लगी उन्होंने  चावल पैक करने वाली कंपनी के  गोदाम में पहुंचे और वहां से चावल और चीनी उठाकर सीधा चाल के लोगों को पहुंचा दिया

 

पारिवारिक सदमे के कारण पॉलिटिक्स छोड़ दी थी

2 जून 2000 को एकनाथ शिंदे के जीवन में ऐसा भी समय  आया जिसने एकनाथ शिंदे को अंदर से तोड़ दिया था । उन्हें राजनीतिक जीवन छोड़ने तक का निर्णय ले लिया था। सतारा में हुए नाव हादसे में उनकी आंखों के सामने उनके बेटे दीपेश और बेटी  सुभद्रा की  डूबने से मौत हो गई थी ।  इस घटना  से एकनाथ शिंदे को गहरा आघात पहुंचा और उन्हें राजनीतिक जीवन छोड़ने का विचार कर लिया था

शिंदे ने अपने को एक कमरे में बंद कर लिया और किसी से मिलते जुलते नहीं थे । त उनके राजनीतिक गुरु आनंद दीर्घ ने वापस राजनीति में लाए

 

2014 के लोकसभा चुनाव में एकनाथ शिंदे की आवाज चली गई

एकनाथ शिंदे की  15 दिनों के लिए उनकी आवाज चली गई थी 2014 के लोकसभा चुनाव में जबरदस्त चुनाव प्रचार करने के कारण एकनाथ शिंदे की आवाज ही चली गई थी। डॉक्टरों के अथक प्रयास से आवाज को वापस लाया गया

Eknath Shinde net worth

Eknath Shinde bank balance

एकनाथ शिंदे के पास 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दिए हलफनामे के अनुसार 9 करोड़ के ज्यादा के फ्लैट और बंगले के मालिक है

Eknath Shinde wife

Eknath Shinde के wife ka naam लता shinde hai dosto

 

Eknath Shinde son

वर्तमान में एकनाथ शिंदे के एक पुत्र है जिनका नाम श्रीकांत शिंदे है वह सर्जन है तथा वर्तमान में कल्याण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद है इनके छोटे बेटे व बेटी की सतारा में हुए नाव हादसे में उनकी आंखों के सामने उनके बेटे दीपेश और बेटी सुभद्रा की डूबने से मौत हो गई थी ।
 
ये भी पढ़ें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *